गोपेश्वर (चमोली)। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का जनपद भ्रमण कार्यक्रम प्राप्त हुआ है। जिला कार्यालय के प्रभारी अधिकारी सीएस बनकोटी ने बताया कि कैबिनेट मंत्री 12 दिसम्बर की सायं पांच बजे गोपेश्वर पहुंचकर लोनिवि गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 13 दिसम्बर को प्रातः 10ः30 बजे जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक एवं अन्य कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद अपराह्न 2ः30 बजे श्रीनगर के लिए रवाना होंगे।