गोपेश्वर (चमोली)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में आज छात्र छात्राओं हेतु करियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ द्वारा एक आमंत्रित व्याख्यान आयोजित किया गया।
आमंत्रित व्याख्यान के मुख्य वक्ता भारत सरकार के उपक्रम कैट इंदौर के पूर्व वैज्ञानिक एवं गोपेश्वर महाविद्यालय के पूर्व छात्र डॉ कुंवर सिंह बर्तवाल ने कहा कि विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों के लिए नैनो टेक्नोलॉजी में भविष्य के नए सुनहरे अवसर तैयार हो रहे हैं। इसलिए बच्चों को अभी से उस दिशा में प्रयास करते हुए अपने आपको तैयार करना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि अब देश के सभी क्षेत्रों के बच्चों को दुनिया में आगे बढ़ने के समान अवसर उपलब्ध हैं इसलिए विद्यार्थियों को संसाधनों का रोना न रोते हुए अपनी क्षमताओं को विकसित करना चाहिए।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गोपेश्वर नगर उत्तराखंड में शिक्षा केंद्र के रूप में विकसित हो रहा है। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. मनोज उनियाल, नगर सभासद हरिप्रसाद ममगाईं, कार्यक्रम संयोजक डॉ राजेश मौर्य, डॉ इमरान अली, डॉ रोहित वर्मा, डॉ गिरधर जोशी, डॉ प्रकाश चंद्र, डॉ रवि कुनियाल, डॉ अनीता, डॉ तुषार कंडारी, डॉ राजेंद्र सिंह, डॉ मुकेश शर्मा, मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ डीएस नेगी आदि उपस्थित रहे