हरिद्वार। अपनी शादी में हर्ष फायरिंग करना एक दूल्हे को भारी पड़ गया। फायरिंग का विडियो वायरल होते ही कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैएसाथ ही आरोपी का लाइसेंस व राइफल भी पुलिस ने जब्त कर ली। आरोपी बीजेपी के नेता का बेटा बताया जा रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते रविवार 27 नवम्बर को ज्वालापुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला कोटरावान निवासी हारुन खान पुत्र बाबर खान की शादी हुई। शादी समारोह मेे दूल्हे बना हारुन खान ने अपनी लाइसेंसी राइफल से हर्ष फायरिंग की थी, जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसके बाद हरकत मेे आईं कोतवाली पुलिस ने आज मंगलवार को आरोपी हारून खान पुत्र बाबर खान के खिलाफ शस्त्र अधिनियम 30 के तहत मुक़दमा दर्ज कर आरोपी का लायसेंस व राइफ़ल ज़ब्त कर ली। इसके साथ ही आरोपी के लाईसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट ज़िलाधिकारी को भेजी दी गई।