• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

गर्भवती के साथ घर में घुसकर मारपीट, मुकद्मा दर्ज

हरिद्वार। जनपद के लक्सर में गर्भवती महिला के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने का मामला सामने आया है। मारपीट के बाद गर्भवती महिला की हालात बिगड़ गई। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि लक्सर निवासी शराफत ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पत्नी फिरदोस आठ माह की गर्भवती है। वह घर पर अकेली थी कि इसी बीच रंजिश के चलते गांव का ही युवक बिल्लू उर्फ रिजवान उनके घर में घुस आया और उसकी पत्नी के साथ गाली-गलौज करते हुए जमकर मारपीट की।
आरोप है कि रिजवान ने उसकी गर्भवती पत्नी के पेट पर लात मारी, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर आ गए। लोगों को आता देख आरोपी युवक मौके से भाग निकला। पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि महिला के पति की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *