• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

उत्तराखंड में CBI बड़ी की कार्रवाई, इन दफ्तरों में खुलते ही मारा छापा

देहरादून: CBI ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। EPFO दफ्तर में गड़बड़ी की शिकायत पर CBI की टीम ने हल्द्वानी और देहरादून कार्यालय में छापेमारी की है। सीबीआइ की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है।

सूत्रों के मुताबिक EPFO देहरादून और हल्द्वानी को लेकर लगातार गड़बड़ी की शिकायत मिल रही थी। इस पर बुधवार को CBI देहरादून ने पांच-पाचं सदस्यीय दो टीम बनाकर देहरादून जीएमएस रोड और हल्द्वानी स्थित दफ्तर भेजी।

आज दोनों टीमें दफ्तर खुलते ही टीम छापेमारी में जुट गई। जानकारी के अनुसार हल्द्वानी में टीम ने कर्मचारी भविष्य निधि के ऑफिस में 2021-22 वित्तीय वर्ष के अभिलेखों को जांचा।

टीम के पहुंचने के बाद से कर्मचारियों में खलबली मच गई। दोनों दफ्तर में पड़ताल की फाइनल रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसके बाद जो भी खामियां पाई जाएंगी मामले में उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *