• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

चमोली जिला प्रशासन भी हुआ सतर्क, रिजार्ट, होटलों की सत्यापन की कार्रवाई शुरू

गोपेश्वर (चमोली)। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए जिले में संचालित सभी रिजार्ट, होटलों का सत्यापन कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि तहसील स्तर पर उप जिला अधिकारी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स का गठन किया गया है। जिसमें पुलिस क्षेत्राधिकारी और पर्यटन अधिकारी को नामित सदस्य बनाया गया है उन्हें एक सप्ताह में आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जनपद में निवासरत बाहरी व्यक्तियों, किराएदारों, फेरीवालों तथा निर्माण कार्यो में लगे मजदूरों का भी सत्यापन करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व पुलिस से रेग्युलर पुलिस को हस्तांतरित होने वाले अपराधिक मामले 24 घंटे में ट्रांसफर करने के निर्देश दिए। सोशल मीडिया पर फेक न्यूज प्रचारित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और कहा कि प्रत्येक पक्ष में कार्यो की समीक्षा की जाएगी। बैठक में एसपी श्वेता चैबे, संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह सहित सभी एसडीएम वर्चुवल माध्यम से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *