कर्णप्रयाग(चमोली)। सुशासन दिवस पर 25 दिसंबर रविवार को जिले के प्रभारी सचिव दीपेन्द्र कुमार चैधरी की अघ्यक्षता में विकासखंड कर्णप्रयाग के डिम्मर गांव में प्रातः 11 बजे से ग्राम चैपाल आयोजित की जाएगी। जबकि विकासखंड पोखरी के ग्राम पंचायत जिलासू में अपर सचिव नवनीत पाण्डे की अध्यक्षता में ग्राम चैपाल आयोजित होगी। ग्राम चैपालों में आम जनता से क्षेत्र में अवस्थापना, आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, पर्यावरण, स्वच्छता समेत विभिन्न लोक समस्याओं को लेकर चर्चा एवं निदान किया जाएगा। साथ ही जनता के महत्वपूर्ण सुझावों भी लिए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी डा.ललित नारायण मिश्र ने सभी संबधित अधिकारियों को ग्राम चैपालों में प्रतिभाग करने के निर्देश दिए है।