गोपेश्वर(चमोली)। बी के टी सी के मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़ ने बताया बदरीनाथ केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि से लेकर सोमवार तक इन धामों में 25 लाख से अधिक यात्री दर्शनार्थ पहुंच गये हैं। बद्रीनाथ की यात्रा सबसे अधिक जोरों पर है ।
बद्रीनाथ में कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 19 सितंबर शाम तक 13 लाख 5 हजार से अधिक यात्री पहुंच चुके हैं । बी के टी सी के मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़ ने यह जानकारी देते हुए यह भी बताया सोमवार को बदरीनाथ धाम में 9 हजार से अधिक यात्री बद्रीनाथ पहुंचे। बताया केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 19 सितंबर तक 12 लाख 13 हजार से अधिक यात्री पहुंचे। इनमें हेलीकॉप्टर से 104839 तीर्थयात्री भी शामिल हैं ।
हेमकुंट साहिब एवं लोकपाल तीर्थ पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या कपाट खुलने की तिथि 22 मई से अब तक – 2 लाख 16315 से अधिक यात्री पहुंचे।