गोचर (चमोली)। चमोली जिले की गोचर की नगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जोशीमठ आपदा के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए तथा केंद और राज्य सरकार की आंखे खोलने के लिए कैंडल माच निकला गया। कांग्रेस पार्टी के नगराध्यक्ष ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार आपदा प्रभावितों की हरसंभव मदद करें साथ ही उन्हें उचित मुआवजा और स्थाई विस्थापन की भी व्यवस्था करें। आपदा की इस घड़ी में कांग्रेस पार्टी आपदा पीड़ितों के साथ हैं और जो भी सहयोग पार्टी से बन पड़ेगा पार्टी करेगी। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सुनील पंवार, अजय किशोर भंडारी, इंदु पंवार, गौरव, सुनील सहित तमाम कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।