• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

चौरस परिसर स्थित नए भवन में शुरू की गई डॉ अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र की कक्षाएं

श्रीनगर। शनिवार को हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के डॉ अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र की कक्षाएं चौरस परिसर स्थित नए भवन में शुरू की गई है। नए कक्ष कक्षों के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर आर सी भट्ट तथा विशिष्ट अतिथि चौरास परिसर के निदेशक प्रोफेसर सीएम शर्मा उपस्थित रहे। प्रति कुलपति प्रोफेसर आरसी भट्ट द्वारा छात्र छात्राओं को सिविल सेवाओं की पूरे मनोयोग से तैयारी के लिए संकल्पबद्ध होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस कोचिंग सेंटर से विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले अन्य छात्रों का भी सिविल सर्विसेज के प्रति रुझान बढ़ेगा तथा एक नए वातावरण का संचार होगा । निदेशक चौरास परिसर प्रोफेसर सीएम शर्मा द्वारा छात्रों को कठिन परिश्रम के लिए प्रेरित किया गया।

डॉ आंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर एमएम सेमवाल ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा डॉक्टर अंबेडकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए नए भवन में नऐ फर्नीचर एवं डिजिटल बोर्ड की सुविधाओं से लैस है। इसके लिए उन्होंने विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो अन्नपूर्णा नौटियाल का आभार व्यक्त किया । प्रो सेमवाल ने छात्रों से कड़ी मेहनत तथा स्मार्ट प्रिपरेशन की बात दोहराई। विश्वविद्यालय के इंजीनियर महेश डोभाल ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें अपनी तैयारी के लिए फोकस होने के लिए कहा। इस अवसर पर नई फैकल्टी में डॉक्टर भरत कुमार डॉक्टर आशीष बहुगुणा, डॉ प्रकाश सिंह, उपस्थित थे। डॉक्टर विनीत मौर्य,डा वरुण वर्थवाल,डा प्रशांत थपलियाल भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *