टिहरी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. संजय जैन द्वारा आज पिलखी तथा भिलंगना ब्लॉक के दूरस्थ चिकित्सालय बूढ़ाकेदार का औचक निरीक्षण किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पिलखी में पाँच कर्मचारी अनुपस्थित पाये गए, जिनका एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए गये है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्यामविजय को निर्माणाधीन एक्स-रे कक्ष का निर्माण जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गये गए हैं, ताकि जनता को एक्स-रे की सुविधा का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि अस्पताल में साफ- सफाई ठीक पाई गई तथा दवाईयों का रख-रखाव भी ठीक पाया गया। उन्होंने बताया कि बूढ़ाकेदार चिकित्सालय में चिकित्सक सहित सभी कर्मचारी उपस्थित पाए गए। तीन माह पूर्व किए गये निरीक्षण में जो कमियाँ पायी गई थी, उन सभी को ठीक कर लिया गया है। इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी डॉ. नौशाद सहित चिकित्सा विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।