गोपेश्वर (चमोली)। भूधसाव की जद में आये जोशीमठ को बचाने के लिए सरकार की ओर से बरती जा रही हीला हवाली को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रदेश सरकार का पुतला दहन करते हुए जिलाधिकारी चमोली के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा है।
शुक्रवार को चमोली कांग्रेस पार्टी की ओर से भूधसाव के चलते जोशीमठ के अस्तित्व को बने खतरे से निजात दिलाने के लिए सरकार की ओर से किये जा रहे प्रयासों को नाकाफी बताते हुए चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में प्रदर्शन कर तिराहे पर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया गया। कांग्रेस के ब्लाॅक अध्यक्ष गोविंद सिंह सजवाण का कहना है कि पिछले डेढ साल से अधिक समय से जोशीमठ के लोग जोशीमठ में हो रहे भूधसाव का समय पर ट्रीटमेंट किये जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन, धरना करते आ रहे है लेकिन सरकार ने उनकी एक न सुनी और आज स्थिति इतनी भयावाह हो गई है कि लोग इस कडकडाती ठंड में घरों के बाहर सोने को मजबूर है तब सरकार आनन फानन में जोशीमठ के लोगों को राहत देने के लिए हाथपांव मार रही है। जो कि सरकार की संवेदनहीनता को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश की भाजपा सरकार ने समय रहते हुए मामले का संज्ञान ले लिया होता तो आज स्थिति इतनी भयावाह नहीं होती और लोगों को समय रहते राहत मिल गई होती। उन्होंने कहा कि अभी भी सरकार को चाहिए की तत्काल जोशीमठ को बचाने के लिए उचित कदम उठाये और पीड़ित परिवारों के पुर्नवास की व्यवस्था करे। इस मौके पर पूर्व ब्लाॅक अध्यक्ष आनंद सिंह पंवार, उषा रावत, दिवान सिंह बिष्ट, रविंद्र सिंह नेगी, जयवीर नेगी, जगत लाल, दर्शन लाल, गोपाल रावत, मंजू फरस्वाण, श्याम लाल आदि मौजूद थे।