जोशीमठ (चमोली)। जिले के जोशीमठ के मुख्य चैराहे पर ब्लाक और नगर कांग्रेस कमेटी जोशीमठ की ओर से शनिवार को केन्द्र एवं राज्य की जनविरोधी भाजपा सरकार का पुतला दहन किया।
कांग्रेस के ब्लाॅक अध्यक्ष विक्रम सिंह फरस्वाण ने कहा कि राज्य के अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से वीपीडीओ भर्ती एवं अन्य पदो के लिए हुई भर्ती परीक्षा में 15-15 लाख लेकर पेपर बेचने के खुलासे, शिक्षा विभाग, सहकारिता विभाग के भर्ती घोटाला एवं केन्द्रीय जांच एजेन्सियो का दुरुपयोग, सहित जोशीमठ में आधार कार्ड का न बनना, हेलंग में घसियारी महिला के साथ अमानवीय व्यवहार एवं राज्य के खनन विभाग में हो रहे अवैध खनन, कमरतोड़ महंगाई, बेलगाम बेरोजगारी, जीएसटी के खिलाप राज्य एवं केन्द्र सरकार का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष विक्रम फरस्वाण, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता कमल रतूडी, पूर्व बलाक अध्यक्ष हरीश भण्डारी, रामेश्वर प्रसाद थपलियाल, देवेश्वरी शाह, रोहित परमार, महामंत्री हरेन्द्र राजा, सुखदेव सिंह पैनखाण्डी, सभासद प्रदीप भट्ट, रजनीश पंवार, लक्ष्मीलाल, अजीतपाल रावत, विद्या देवी, नरेन्द्र सिंह रावत, महेन्द्र नम्बूरी विक्रम रावत, बिन्दु देवी आदि मौजूद थे।