पोखरी (चमोली)। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाह्न पर शुक्रवार को चमोली कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रर्ताओं ने प्रदेश की भाजपा सरकार की ओर से प्रस्तावित बिजली के बिलों में बढोत्तरी के विरोध में चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के तिराहे पर प्रदेश सरकार का पुलिस दहन किया गया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जुलूस प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार के विरोध में नारेबजी के साथ गोपेश्वर तिराहे पर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया गया। कांग्रेस पार्टी के ब्लाॅक अध्यक्ष गोविंद सिंह सजवाण का कहना है कि एक तरफ जनता मंहगाई की मार से वैसे ही परेशान हाल है उपर से अब सरकार बिजली के बिलों में भी बढोत्तरी करने जा रही है। जो कि सरासर गलत है और उनकी पार्टी इसका विरोध करती है। उन्होंने सरकार से इस प्रस्ताव पर रोक लगाने की मांग की है। इस मौके पर इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष गोविंद सिंह सजवाण, आनंद सिंह पंवार, दीवानसिंह बिष्ट, महिला कांग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्ष ऊषा रावत, नरेन्द्र भारती, कुंवर सिंह भंडारी, जगतलाल, महेशी देवी, राजेंद्र रावत, मदन लाल, पुष्कर सूरी, जयवीर नेगी, गोपाल रावत, गोदाबंरी नेगी, किशोरी लाल, दर्शन लाल, सेवादल नगर अध्यक्ष राहुल कुमार, मनमोहन ओली आदि मौजूद थे।