थराली (चमोली)। यूकेएसएसएससी की विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओ में में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार होने एवं इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चमोली जिले के थराली विकास खंड मुख्यालय पर प्रदर्शन कर एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को भेजा।
शनिवार को पूर्व से तय कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता में यूकेएसएसएससी तथा विधान सभा भर्ती मामले को लेकर प्रदर्शन कर एक सभा की। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं बदरीनाथ के विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि उत्तराखंड में पिछले वर्षों में हुई तमाम भर्ती परीक्षाओ से हुई नियुक्तियों में जिस तरह से भ्रष्टाचार उजागर हो रहें हैं। उससे पूरे देश में राज्य का सर शर्म से झुक कर रह गया है। लगातार नए-नए तथ्य सामने आ रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार छोटी-छोटी मछलियों को पकड़ कर मामले का पटाक्षेप करने में जुटी हुई है। जबकि हकीकत में इसमें कई सफेदपोश नेता संलिप्त हैं। जिन्हें कानूनी के शिकंजे में कसने के लिए सीबीआई की जांच बेहद जरूरी है।
उन्होंने महंगाई पर चर्चा करते हुए कहा कि जिस तेजी से महंगाई बढ़ रही हैं। उससे गरीब जनता का जीवन जीना कठिन हो गया हैं। महंगाई पर नियंत्रण लगाने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार को विशेष प्रयास करना चाहिए। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह रावत, देवाल के पूर्व प्रमुख डीडी कुनियाल, थराली के अध्यक्ष विनोद रावत, गिरीश कडवाल, कमल गड़िया, हरीश पंत, सुरपाल रावत, इंद्र सिंह राणा, महावीर बिष्ट, लखन रावत, गजेन्द्र रावत, मीडिया प्रभारी विनोद चंदोला, उमेश पुरोहित, जितेंद्र रावत, जय सिंह बिष्ट, पूर्व जिपंस महेश शंकर त्रिकोटी, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, संदीप पटवाल, ललित बिष्ट, संदीप रावत, हेमंत चंदोला, गौरव खत्री आदि ने विचार व्यक्त किए।