• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

गौचर अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की मांग को लेकर कांग्रेस ने किया उपवास

गौचर के अस्पताल में की सांकेतिक तालाबंदी, सात दिनों के भीतर हो डाक्टरों की तैनाती

गौचर (चमोली)। चमोली जिले के गौचर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती न होने पर सोमवार को कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी के नेतृत्वमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सामुहिक उपवास किया तथा अस्पताल में सांकेतिक तालाबंदी भी की गई। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि सात दिन के भीतर विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती नहीं की जाती है तो अस्पताल पर स्थायी तौर पर तालाबंदी कर आंदोलन किया जाएगा।

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष का  कहना है कि साल के आखिरी दिन दुआ गांव में हुई सड़क दुर्घटना के दौरान युवक को चिकित्सा सुविधा न मिलने के कारण उसकी मौत हो गई। जो की एक दुखद घटना है यदि उसे समय पर उपचार मिल जाता तो शायद  उस युवक की जान बच सकती थी। उनका कहना है कि गौचर चिकित्सालय में एक लंबे समय से विशेषज्ञ चिकित्सकों का अभाव बना हुआ है। लगातार क्षेत्र की जनता चिकित्सकों की मांग करती आ रही है लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है जिससे मजबूर होकर कांग्रेस पार्टी को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा है उन्होंने कहा कि यदि इसके बाद भी चिकित्सालय में  डाक्टरों की तैनाती नहीं होती है तो एक वृहद आंदोलन किया जाएगा। और अस्पताल में स्थायी तौर पर तालाबंदी की जाएगा। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, नगराध्यक्ष सुनील पंवार, मदन लाल टमटा, अजय किशोर भण्डारी, सन्दीप नेगी, महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष इन्दू पंवार, महेश चन्द्र, मनीष कोहली, भजनी बिष्ट, मंजू खत्री, मनोज नेगी, जगदीश कनवासी, सन्तोष कोहली, प्रदीप सिंह, सूरज सिंह, लीला रावत, पूर्व सभासद रजनी लिंगवाल, मंजू देवी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *