• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

कांग्रेस ने किया विधान सभा व यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन

थराली (चमोली)। यूकेएसएसएससी में भर्ती में हुई धांधली एवं विधानसभा में हुई नियम विरुद्ध नियुक्तियों की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग को लेकर चमोली जिले के देवाल ब्लाॅक के कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को प्रर्दशन किया।

देवाल के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूकेएसएससी के तहत हुई भर्तियों के साथ ही  विधानसभा में की गई नियुक्तियों में बरती गई अनियमितताओं की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया तथा स्टेशन पर सांकेतिक धरना दिया। कांग्रेस के ब्लाॅक अध्यक्ष कमल सिंह गडिया ने देश में लगातार बढ़ रही  महंगाई के लिए जहां केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया, वही और यूकेेएसएससी जैसी प्रतिष्ठित संस्थान में नकल माफियाओं की ओर से नौकरियों में किए गए घपले में हाकम सिंह के पीछे सत्ता पक्ष के बड़ी-बड़ी हस्तियों के होने की संभावना भी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हाकम सिंह ने इतने बड़े कृत्य को अंजाम किसी बड़ी हस्ती के बरदहस्त के बिना नहीं किया है। इसी लिए सरकार सीबीआई जांच से डर रही है। यदि सरकार को डर नहीं है तो क्यों नहीं सीबीआई जांच करवा रही है। इससे साफ जाहिर है कि सरकार किसी न किसी बड़ी हस्तियों को बचाने का प्रयास कर रही है। मौके पर देवाल कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष कमल गड़िया, युथ ब्लाक अध्यक्ष सचिन परिहार, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष इंद्र सिंह राणा, महावीर बिष्ट, प्रदीप दानू, राकेश रावत, गौरव खत्री, महिपाल राम, नंदन राम, कंचन बिष्ट, राकेश मिश्रा, मुन्ना, मुकेश बिष्ट, पूर्व प्रमुख उर्मिला बिष्ट, जेष्ठ प्रमुख संगीत बिष्ट, पुष्पा मिश्रा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *