गोपेश्वर (चमोली)। जिला मुख्यालय गोपेश्वर के जिला चिकित्सालय में कार्यरत संविदा नर्सिंग स्टाफ नर्सेज बेजरोजगार संघ ने अपनी मांगों के समर्थन में शनिवार को प्रदर्शन कर धरना दिया।
बता दें कि संविदा नर्सिंग स्टाफ नर्सेज बेरोजगार संघ की ओर से दो साल से रूकी पड़ी नर्सिंग अधिकारी के पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। जिस कड़ी में पहले बांह पर काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया गया था और अब अनिश्चितकालीन कार्यबहिष्कार शुरू कर दिया गया है। शनिवार को संघ से जुडे़ संविदा कर्मियों ने जिला चिकित्सालय परिसर में प्रदर्शन करने के बाद धरना दिया। संघ के जिलाध्यक्ष विनीत रावत, गौतम हिंदवाल का कहना है कि प्रांतीय कार्यकारणी के आवाह्न पर उनका यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। उनका कार्यबहिष्कार तब तक जारी रहेगा जब तक की उन्होंने कोई लिखित आश्वासन नहीं मिल जाता है। विरोध प्रदर्शन करने वालों में विनीत रावत, गौतम हिंदवाल, महेन्द्र राणा,राहुल पाल, सोनम सजवाण, मनोरमा रावत, कविता भट्ट, मीनाक्षी डुंगरियल, वंदना नौटियाल, मैनानाज,नेहा रावत, ममता चैहान आदि शामिल थे।