लोनिवि व सिंचाई विभाग के कार्यालय पर की सांकेतिक तालाबंदी
थराली (चमोली)। सरकारी निर्माण कार्यों में रायल्टी और जीएसटी की बढ़ाई गई दरों के विरोध में पिंडर घाटी के ठेकेदारों ने शनिवार को अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन कर लोनिवि एवं सिंचाई खंड कार्यालय में सांकेतिक तालाबंदी करते हुए एसडीएम थराली के माध्यम से सीएम को एक ज्ञापन भेज बढ़ाई गई दरों को वापस लेने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो उन्हें उग्र आंदोलन करने के लिए विवश होना पड़ेगा।
अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार पहले ठेकेदार संघर्ष समिति के अध्यक्ष दिनेश रावत की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित कर रायल्टी एवं जीएसटी की बढ़ाई गई दरों पर सरकार की ओर से अभी तक भी किसी भी तरह का निर्माण नही लिया गया हैं। जिस पर ठेकेदारों ने रोष व्यक्त करते हुए लोनिवि कार्यालय पर अर्द्धनग्न हो कर जमकर प्रर्दशन किया। इस दौरान उन्होंने सरकार के विरोध में नारेबाजी के साथ लोनिवि और सिंचाई खंड के कार्यालय पर सांकेतिक रूप से तालाबंदी की। इसके बाद ठेकेदार तहसील कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री भेजकर बढ़ी दरों को वापस लेने की मांग की है। ठेकेदारों ने प्रसिद्ध श्री नंदा देवी राजजात यात्रा एवं आपदा के कार्यों का भी बहिष्कार किए जाने की चेतावनी दी है। इस मौके पर संघ के विनोद रावत, किशोर घुनियाल, राकेश भारद्वाज, पुष्कर सिंह फरस्वाण, महावीर बिष्ट, खीमानंद खंडूड़ी, खिलाप सिंह दानू, सुजान सिंह भंडारी, अनिल देवराड़ी, कुंदन परिहार, तेजपाल सिंह, गंगा सिंह, जगदीश जोशी, दीपक बिष्ट, दर्शन सिंह, नंदा देवी, हरीकृष्ण पांडे, कलम सिंह बिष्ट, केदार दत्त कुनियाल, रणजीत बिष्ट, प्रताप सिंह दानू, हरीश कुनियाल, प्रेम बिष्ट, कंचन बिष्ट आदि मौजूद थे। प्रर्दशन के बाद अध्यक्ष दिनेश रावत ने कहा कि मांग पूरी नही होने पर 22 अगस्त से लोनिवि कार्यालय थराली में धरना प्रदर्शन करते हुए क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा।