• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

डीसीबी ने कर्मचारी कैश क्रेडिट लिमिट पर सबसे कम 9.70 फीसदी ब्याज लेने का निर्णय

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला सहकारी बैंक गोपेश्वर की एक बैठक शनिवार को को बैंक के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि कर्मचारी कैश क्रेडिट लिमिट (सीसीएल) पर सबसे कम ब्याज लिया जाएगा।

बैंक के सचिव/महाप्रबन्धक की ओर से बैंक अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ बैठक आहूत की गई, जिसमें बैंक की ओर से वितरित किये जा रहे विभिन्न प्रकार के ऋणों की समीक्षा की गई साथ ही बैंक की ओर से दिये जा रहे कर्मचारी कैश क्रेडिट लिमिट (सीसीएल) में सबसे कम ब्याज दर 9.70फीसदी करने का निर्णय लिया गया है। इस प्रस्ताव को आगामी दिसम्बर माह में होनें वाली बैंक की प्रबन्ध समिति की बैठक में पारित किया जायेगा एवं 01 जनवरी, 2023 से अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए लागू करने का निर्णय लिया गया है।

बैंक अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि बैंक की ओर से पूर्व में भी अपने ग्राहकों की सुविधानुसार भवन ऋण एवं वाहन ऋण कम ब्याज दर पर उपलब्ध करा रहा है, साथ ही बालिकाओं की पढ़ाई एवं भविष्य को ध्यान में रखते हुए बैंक की ओर से बालिका स्वाभिमान योजना चलाई जा रही है, जिसमें 21 वर्ष तक की बालिकाओं को सावधि जमाओं पर 7.30 फीसदी का आकर्षक व्याज दिया जा रहा है। इस बैठक में बैंक के सचिव/महाप्रबन्धक सौ सिंह, उपमहाप्रबन्धक टीएसखाती, धीर सिंह, दीक्षा कण्डवाल गौड, प्रिंयका नेगी, बैंक के आईटी मैनेजर अमित शाह, अनुभाग अधिकारी रोहित मारवाड़ी एवं कमलेश, इन्द्रजीत, कृतिना रावत आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *