देवाल। शुक्रवार को हरमल के निकट पिंडर नदी में बहे महिला और उसके पुत्र के शव का रेस्क्यू कर लिया गया है महिला महिमा देवी का शव घटनास्थल के पास ही मिल गया था तथा पुत्र प्रवीण का शव घटनास्थल से लगभग 6 किलोमीटर दूर पिंडर नदी में किसी पुल के पास रेस्क्यू कर शव को निकाला गया।