पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के नोठा के जगल में एक नेपाली का शव मिला है। जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। मंगलवार को नोठा के जंगल में ग्रामीणों ने सूचना दी जंगल में कोई अज्ञात शव दिख रहा है। जिस पर पोखरी थानाध्यक्ष ध्वजवीर सिंह पंवार के नेतृत्व में पुलिस नोठा के जंगल में पहुंची और शव को कब्जे में लिया। थानाध्यक्ष ध्वजवीर सिंह पंवार ने बताया नोठा के जंगल में एक शव मिला है जो नेपाली मूल का बताया जा रहा है और 11 नवंबर से नेपाली लापता चल रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है जिसमें राजस्व उपनिरीक्षक भी मौजूद थे।