देहरादून: चम्पावत उप चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रत्याशी बनाये जाने के बाद कांग्रेस ने भी प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने चंपावत सीट से निर्मला गहतोड़ी को प्रत्याशी बनाया है। चंपावत विधानसभा सीट में उपचुनाव में सीएम धामी के सामने कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी पर दांव लगाया है।
चंपावत उपचुनाव के लिए 31 मई को मतदान होना है। चार मई को इसकी गजट अधिसूचना जारी हो गई थी। इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हुई। 11 मई नामांकन की आखिरी तारीख है।