गोपेश्वर (चमोली)। दीपावली के अवसर पर चमोली जिले के दशोली विकास खंड के कठूर गांव में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय महिला और युवक मंगल दलों के साथ ही स्कूली बच्चों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी साथ ही हास्य कवि मुरली दीवान के हास्य कविताओं का पाठ भी होगा। जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक सुनील नाथन बिष्ट ने बताया कि पहली बार दीवाली पर कठूर गांववासियों की ओर से बाहर से आने वाले प्रवासी परिवारों के स्वागत में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ ही जनपद वासियों से कार्यक्रम में आकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।