गोपेश्वर (चमोली)। जिले के पोखरी विकास खंड के विभिन्न विद्यालयों में लंबे समय से रिक्त अध्यापकों के पदों को भरे जाने की मांग को लेकर शनिवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी चमोली की ओर से एक ज्ञापन जिलाधिकारी चमोली के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा है।
सीपीआई के जिला सचिव विनोद जोशी, पूर्व प्रमुख पोखरी नरेंद्र रावत, दिलबर सिंह फरस्वाण ने कहा कि एक लंबे समय से पोखरी विकास खंड के राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बीणा, राजकीय इंटर कालेज चैंडी तथा राजकीय इंटर कालेज गोदली में अध्यापकों के पद रिक्त चल रहे है। जिस संबंध में अभिभावकों के साथ ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की ओर से शिक्षा विभाग और शासन स्तर पर पत्राचार किया जा चुका है लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। उन्होंने कहा कि अध्यापकों के अभाव में विद्यालयों में अध्ययन करने वाले छात्रों के भविष्य अंधकारमय बना हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि तत्काल इस संबंध में उचित समाधान किया जाए अन्यथा क्षेत्रीय जनता को बाध्य होकर आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।