गोपेश्वर (चमोली)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को श्रीदेव सुमन विश्व विद्यालय के परिसर महाविद्यालय गोपेश्वर में स्व वित्त पोषित बीएड में रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया आरंभ किये जाने की मांग को लेकर महाविद्यालय की प्राचार्या के माध्यम से एक ज्ञापन श्रीदेव सुमन विश्व विद्यालय के कुल सचिव को भेजा है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता और छात्र संघ के कोषाध्यक्ष अंजलि नेगी, सह सचिव पवन सिंह, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पवनेश रावत का कहना है कि महाविद्यालय गोपेश्वर में स्व वित्त पोषित बीएड में 55 सीटें स्वीकृत है जिसमें से अभी तक 45 सीटों पर ही प्रवेश हुआ है शेष 10 सीटें रिक्त चल रही है। उनका कहना है कि महाविद्यालय के अधिकांश छात्रों ने बीएड की प्रवेश परीक्षा दी है लेकिन उनका किसी महाविद्यालय में प्रवेश नहीं हुआ है। ऐसे में यदि इन दस सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया आरंभ की जाती है तो छात्रों को महाविद्यालय में ही बीएड में प्रवेश मिल सकता है। उन्होंने कुल सचिव से इस दिशा में सकारात्मक विचार करते हुए प्रवेश प्रक्रिया आरंभ करने की मांग की है। इस मौके पर अमित मिश्रा, धीरज सिंह आदि मौजूद थे।