चमोली : उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,चमोली द्वारा राजकीय प्रोधोगिक शिक्षण सस्थान कोठियाल सैण गोपेश्वर मैं साइबर अपराध व नशा उन्मूलन पर विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,चमोली, श्रीमती सिमरनजीत कौर के साथ साथ निदेशक डॉक्टर श्री संजीव नैथानी, जिला चिकित्सालय से डॉक्टर पवन पाल, तहसीलदार चमोली, श्री धीरज राणा, पुलिस विभाग से श्री कुलदीप सिंह,साइबर सेल से श्री नवनीत सिंह, राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम से श्री ललित मोहन किमोठी, प्राविधिक कार्यकर्ता श्री उमा शंकर बिष्ट , गण मंग थियेटर ग्रुप गोपेश्वर व छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज कोठियाल सैण में नशा पीड़ित को विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक जागरूकता 2015 की कार्य योजना के रूप में कॉलेज के छात्र छात्राओं के साथ विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया शिविर में जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीनियर सिविल जज सिमरजीत कौर ने कहा कि नशा उन्मूलन एवं रोकथाम के लिए कई कानून बनाए गए हैं ।
जिसके तहत उन्होंने स्वापक औषधि एवं मन प्रभावी अधिनियम 1985 तथा सिगरेट एवं अन्य उत्पाद विनियम का प्रतिशोध व्यापार एवं वाणिज्य उत्पादन अधिनियम 2003 के तहत जुर्माना और सजा के प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी साथ ही उन्होंने जनपद में नशा उन्मूलन के लिए गठित विशेष इकाई की कार्य योजना पर भी चर्चा की उन्होंने कहा समाज में नशा की प्रवृत्ति को रोकने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पहल करनी होगी युवाओं में बढ़ती नशे की लत को रोकने के लिए समाज को जागरूक होना पड़ेगा ।
उन्होंने कहा कि विभिन्न कानूनों के माध्यम से नशा तस्कर एवं मादक द्रव्य पर रोक लगाई जा रही है इस अवसर पर उन्होंने साइबर क्राइम पर भी छात्र-छात्राओं से विस्तृत चर्चा की उन्होंने जिला कारागार पुरसाड़ी में बंदियों के अधिकार पर तथा उनकी समस्याओं पर विधिक जानकारी दी शिविर को संबोधित करते हुए हिमाद के सचिव उमाशंकर बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से जनपद में नशा उन्मूलन के लिए ग्राम पंचायत नगर पालिका विद्यालयों एवं विभिन्न संस्थानों के साथ समन्वयन स्थापित कर जागरूकता कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है साथ ही उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान पर प्रतिबंध सिगरेट और अन्य तंबाकू विज्ञापनों पर प्रतिबंध की विधिक जानकारी दी उन्होंने कहा कि मादक द्रव्यों के सेवन के कारण स्वास्थ्य पर पड़ने वाली प्रभाव पर चर्चा के साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिले में तंबाकू उन्मूलन केंद्र की विस्तृत जानकारी दी।