टिहरी गढ़वाल। जनता दरबार कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता की समस्याएं सुनी गई। इस मौके पर लगभग 20 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गए। जिलाधिकारी द्वारा प्रकरणों के निस्तारण हेतु समयसीमा निर्धारित करते हुए त्वरित गति से कार्यवाही कर निस्तारित हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
जनता दरबार में रतनमणी भट्ट ग्राम घेराचक वाण्डाचक द्वारा पौधशाला का नवीनीकरण करवाने की मांग की गई, जिस पर डीएफओ मसूरी को एक सप्ताह के अन्दर कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिये गये। रामचन्द्र सेमवाल चम्बा द्वारा सरकारी भूमि पर किये गये अतिक्रमण की जांच करवाने की मांग की गई, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा एसडीएम टिहरी को एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। सदस्य क्षे.पं.सेन्दूल बिष्टौंसी जौनपुर गजेन्द्र रमोला द्वारा ग्राम पंचायत सेन्दूल के पैदल मार्ग को मुख्य मार्ग तक बनवाने की मांग की गई, जिस पर डीडीओ को मनरेगा के अन्तर्गत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। कमलू ग्राम भल्डगांव द्वारा टिहरी बांध परियोजना की झील के कारण भल्डगांव मंे भूधंसाव के कारण मकानों में दरारे आने विस्थापित करवाने का अनुरोध किया गया, इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित को जानकारी देने के साथ ही अधीक्षण अभियन्ता एवं अधिशासी अभियन्ता पुनर्वास को निर्देशित किया गया कि सर्वे हेतु तिथि निर्धारित कर संबंधित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि को भी अवगत कराते हुए मौके पर जाकर सर्वे करवाना सुनिश्चित करें। बसन्ती देवी द्वारा शिकायत की गई कि उनकी बहु का दिसम्बर में परिवार नियोजन ऑपरेशन के दौरान हाथ में इजेंक्शन लगाया गया, जिसके कारण हाथ मंे अभी तक दर्द हो रहा है, इस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को 15 दिन मंे जांच कराकर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
इस मौके पर आवासीय फ्लैट बौराड़ी बस अड्डा में अवैध कब्जा हटाये जाने, चम्बा क्षेत्र में महर्षि बाल्मिकी मंदिर व धर्मशाला हेतु भूमि आंवटित किये जाने, ग्राम सभा स्यूटा बड़ा में दो अनाथ बच्चों का संरक्षण करने, आजीविका हेतु नगरपालिका क्षेत्र चम्बा में खोखा खोलने, ग्राम नकोट में दिनेश के नये मकान में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कनेक्शन दिलाने, पलियाला सड़क निर्माण से क्षतिग्रस्त भूमि मुआवजा दिलाने, ग्राम पंचायत सेन्दूल मंे ए.एन.एम. केन्द्र खोलने आदि अनुरोध पत्र एवं मांग पत्र दर्ज किये गये, जिन पर आवश्यक कार्यवाही कर निस्तारित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जनता दरबार कार्यक्रम में एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, सीएमओ डॉ. संजय जैन, सीईओ एलएम चमोला, सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।