• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

विश्व एडस दिवस की पूर्व बेला पर हुई पोस्टर प्रतियोगिता, दिव्यांशी रही प्रथम

गोपेश्वर (चमोली)। स्वास्थ्य विभाग चमोली की ओर से बुधवार को विश्व एडस दिवस की पूर्व बेला पर सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर काॅलेज गोपेश्वर में एड्स गोष्ठी के साथ ही पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें  दिव्यांशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

गोपेश्वर में आयोजित एडस गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि डिप्टी सीएमओ डा. उमा रावत ने छात्र-छात्राओं को एड्स के विषय में जानकारी दी तथा उसके बचाव के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भारत में अधिकतर एड्स बीमारी जागरूकता के अभाव के कारण होती है। उन्होंने स्कूल एवं छात्रों को जनजागरण का प्रमुख आधार मानते हुए कहा कि स्कूलों के माध्यम से ही समाज को जागृत किया जा सकता है। कार्यक्रम में डा. विनीत थपलियाल ने छात्रों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए वर्तमान में क्षय एवं एड्स जैसे घातक रोगों के बारे में बचाव के बारें में बताया। कार्यक्रम के समन्वयक अर्जुन सिंह नेगी ने छात्रों संवाद के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी अनेक विषयों पर संवाद किया। इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें दिव्यांशी ने प्रथम, रुद्राक्ष ने द्वितीय तथा शिक्षा बत्र्वाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, तथा शेष पांच छात्रों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य मंगला प्रसाद सती ने इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करना सराहनीय पहल बताया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *