• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

डीएम डॉ. सौरभ गहरवार ने ली संबंधित अधिकारियों के साथ प्रथम बैठक, दिए निर्देश

टिहरी। ‘‘मेरी आंगनवाड़ी, मेरी पहचान‘‘ अभिनव प्रयास के तहत आंगनवाड़ियों केन्द्रों को गोद लेकर उनके ढांचागत एवं शैक्षिक गुणवत्ता स्तर को बनाया जायेगा आकर्षक एवं सुदृढ ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। आंगनवाडी गोद कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार ने आज अपने कार्यालय कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ प्रथम बैठक ली।
 
जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्र गोद कार्यक्रम एवं टॉयज बैंक स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य आंगनवाड़ी केन्द्र/मिनी आंगनवाड़ी केन्द्र परिवेश में बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण, पर्यावरण, स्वच्छता, शारीरिक विकास एवं मानसिक विकास आदि की जानकारी एवं निगरानी से है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ‘‘मेरी आंगनवाड़ी, मेरी पहचान‘‘ अभिनव प्रयास को सफल बनाने हेतु आंगनवाड़ी केन्द्रों को चिन्ह्ति कर ब्लॉक स्तर पर ग्राम पंचायतों की बैठक करवाना सुनिश्चित कर लें। 15 नवम्बर, 2022 तक प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र का दौरा कर आवश्यक बुनियादी अवस्थापना सुविधाओं एवं अन्य आवश्यकताओं का विवरण तैयार कर लें। आंगनवाडी केन्द्रों को बालरूचि योग्य बनाने हेतु संरचनात्मक ढांचे के सुदृढ़ीकरण, सौंदर्यीकरण एवं गुणवत्तापरक सेवाओं का विशेष ध्यान रखा जाये। आंगनवाड़ी केन्द्रों के सौंदर्यीकरण हेतु स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा तैयार की सामाग्री को आवश्यकतानुसार क्रय कर सकते हैं, इससे उनकी आर्थिकी भी मजबूत होगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्वास्थ्य एवं पोषण प्लान बनाने के निर्देश दिये गये।
जिला कार्यक्रम अधिकारी बबीता शाह द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र गोद अभियान कार्यक्रम में विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय जैन, पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक वी.के.ढौंडियाल, समन्वयक एसएसए वीरेन्द्र सिंह राणा, सीडीपीओ रोशनी सती, रजनी भट्ट, मंजू जोशी, किरन गुप्ता सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *