पिथौरागढ़। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने न्यू वीरशिबा पब्लिक स्कूल के बधाई समारोह में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित स्कूल के विभिन्न कक्षाओं में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शील्ड एवं पारितोषिक देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में स्कूली बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि निश्चित ही वे राष्ट्र निर्माण में अपना बेहतर योगदान देंगे।