• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

डीएम ने वर्चुअल माध्यम से एओ की बैठक लेते हुए की पीएम आवास योजना की समीक्षा

गोपेश्वर (चमोली)। जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने शनिवार को वर्चुअल माध्यम से सभी अधिशासी अधिकारियों की बैठक लेते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) और पीएम स्वानिधि योजना की समीक्षा की।

उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि पीएम आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत निर्माणाधीन आवासों की रेग्यूलर मॉनिटरिंग करते हुए निर्माण कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। जिन लाभार्थियों ने आवास पूर्ण कर लिए है, उनको तत्काल अंतिम किस्त जारी की जाए। पीएम स्वानिधि योजना के तहत फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले पथ विक्रेताओं को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार ऋण वितरण किया जाए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को नगर क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को सुदृढ करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता निगरानी के लिए ‘एप’ तैयार किया जाएगा और एप पर कही से भी शिकायत मिलने पर संबधित अधिशासी अधिकारी के खिलाफ कडी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सार्वजनिक स्थानों पर कूडा फेंकने, थूकने एवं पॉलीथीन उपयोग करने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई सुनिश्चित करें। डोर-टू-डोर कूडा कलेक्शन एवं सेग्रिगेशन करते हुए कूडा उठान और कम्पोस्ट संबधी रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध करें।

अधिशासी अधिकारी ने बताया कि जिले में स्वीकृत 1540 पीएम आवास में से 1031 आवास पूर्ण हो गए है और 452 आवास विभिन्न स्तरों पर निर्माणाधीन है और 57 लोग आवास निर्माण नही कराना चाहते है। पीएम स्वानिधि में 236 लक्ष्य के सापेक्ष 172 स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण आवंटित कर लिया गया है। जबकि 106 लाभार्थियों को दूसरे टर्म का ऋण और इनमें से 13 लोगों तीसरे टर्म का ऋण आवंटित किया जा चुका है। बैठक में अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी सहित सभी अधिशासी अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *