• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय कोटद्वार के कुलाधिपति व चेयरमैन डॉ. अनिल सिंह जागरण अचीवर अवार्ड के अन्तर्गत ‘एजुकेशनिस्ट ऑफ़ द ईयर’ 2022 से सम्मानित

कोटद्वार। भाबर स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय के कुलाधिपति व भगवंत ग्रुप के चेयरमैन डॉ. अनिल सिंह को शिक्षा में उल्लेखनीय योगदान के लिए Jagran Achiever Award 2022 के अन्तर्गत “Educationist of the Year”  से सम्मानित किया गया। इस आशय की जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के डीन प्रो. पीएस राणा ने बताया कि वे इससे पूर्व भी कई उच्चस्तरीय समितियों में चयनित व समय-समय पर विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं। प्रो. पीएस राणा ने कहा कि वे असाधारण प्रतिभा के धनी हैं व शिक्षा,चिकित्सा, अभियांत्रिकी एवं समाज सेवा आदि क्षेत्रों में उनका महत्वपूर्ण योगदान है। सबसे महत्वपूर्ण बात जो उनके व्यक्तित्व में दिखती है वह उनका सरल व सहज स्वभाव है। अपने संरक्षक को सम्मान मिलने पर पूरे विवि में खुशी का माहौल है। विवि के समस्त स्टाफ व छात्र-छात्राओं ने सम्मान मिलने हेतु उन्हें बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *