• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर बांटे दिव्यांगों को उपकरण

गोपेश्वर (चमोली)। समाज कल्याण विभाग चमोली एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र चमोली की ओर से शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगजनों को व्हील चेयर कान की मशीन हेण्ड स्ट्रीक, वाकर, वैशाखी का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एमएस खाती ने जनपद के दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने दिव्यांगजनों को अपने हुनर को पहचान देकर आत्मनिर्भर बनने की बात कही। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी धन्नंजय लिंगवाल ने दिव्यांगजनों के लिए विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए समाज में दिव्यांगजनों को समान अवसर प्रदान करने की बात कहीं। उन्होंने कहा दिव्यांगजनों को लेकर समाज में व्याप्त पूर्वाग्रह और भेदभाव को दूर करने करने के लिए उनसे जुड़े मुद्दों के प्रति जागरूकता फैलाने की जरूरत है ताकि दिव्यांगजनों को भी सामान्यजनों की बराबरी पर लाया जा सकता है।

जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के नोडल अधिकारी बृजमोहन सिंह नेगी ने कहा कि वे स्वयं एक दिव्यांग है और दिव्यांगता को अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया और विगत 25 वर्षों से दिव्यांग अधिकारों के प्रति संघर्ष कर रहे है। जिसमें उन्हें राज्य से राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है और राज्य से राष्ट्रीय स्तर पर गठित दिव्यांग समितियों का हिस्सा बनने का अवसर प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में समाज कल्याण के जितेन्द्र शाह, रोहित कुमार एनके धारकोली, लक्ष्मण पंवार जिला दिव्यांग पुनर्वास से अरविन्द बिष्ट, संजीव बुटोला ने भी अपने विचार व्यक्त किये, साथ ही कार्यक्रम में विजेन्द्र, जीत सोनी, चन्द्रमोहन, हरेन्द्र सिंह, मनीषा तारा देवी, अनीता देवी, बृजमोहन सिंह, भरत राम, हर्षवर्धन, उमा देवी, आशा देवी, विजय शाह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *