कोटद्वार । रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान में हिमालय अस्पताल जौलीग्रान्ट के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 88 लोगों की आंखो का परीक्षण किया गया। जांच के बाद 5 मरीजों को ऑपरेशन के लिये जौलीग्रांट भेजा गया।रविवार को नजीबाबाद रोड स्थित क्लब भवन मे आयोजित शिविर का शुभारम्भ हिमालय अस्पताल जौलीग्रान्ट के प्रशासनिक अधिकारी सीपी नैथानी ने किया। उन्होने कहा कि व्यक्तियो को समय समय पर अपने नेत्रों की जांच करवाते रहना चाहिये। क्लब के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने सभी अतिथियो का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि नेत्र शिविर हर माह के दूसरे रविवार को लगाया जायेगा। शिविर में शिवानी, समृद्धि सूद, कैलाश, दीपक पुन्डीर ने सहयोग किया। दिलबाग सिंह रोड़े का विशेष सहयोग रहा। शिविर का संचालन सचिव ऋषि ऐरन किया। इस मौके पर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, सचिव ऋषि ऐरन, कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल. दीपक भाटिया. गोपाल बंसल, कुलदीप अग्रवाल, डॉ एनपी पोखरियाल, सचिन गोयल, प्रतिभा गुप्ता, ऊषा अग्रवाल, अनीत चावला, विजय कुमार माहेश्वरी आदि सदस्य उपस्थित रहे।