पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी में केदारनाथ वन जीव प्रभाग के नागनाथ रेंज की ओर से वनों को आगे से बचाने के पिरूल को एकत्र कर उसे नष्ट किया जा रहा है।
क्षेत्राधिकारी नवल किशोर सिंह नेगी के नेतृत्व में शिरोपाणी से लेकर बामनाथ तक के चीड़ के जंगल में फायर लाइन वनीकरण के चारों तरफ साफ -सफाई कर कूड़ा, करकट पिरुल एकत्रित कर उसे जलाकर नष्ट किया गया। ताकि वनों को आग से बचाया जा सके। इस अवसर पर अनुभाग अधिकारी आनन्द सिंह रावत, संदीप कण्डारी, विपिन झिक्वाण, रजत आदि मौजूद थे।