हरिद्वार। हरिद्वार-नजीबाबाद नेशनल हाईवे पर हाथी के आने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हाथी को राजमार्ग पर देखकर राजमार्ग पर चलने वाले वाहन चालक डर गए। हालांकि हाथी ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और कुछ देर बाद जंगल की तरफ चला गया हरिद्वार-नजीबाबाद नेशनल हाईवे के रसियाबड़ रेंज में पीली पुल के पास हाथी आ धमका। इस दौरान लोगों की सांसें थमी रह गईं। रसियाबड़ इलाके में भी हाथी को देखा गया। स्थानीय निवासियों ने इसकी सूचना प्रभागीय वनाधिकारी को दी। विभाग की टीम के आने से पहले ही हाथी जंगल की ओर चला गया। हाथी के राजमार्ग और रिहायशी इलाकों में आने का यह कोई पहला मामला नहीं हैं। राजमार्ग और रिहायशी इलाके राजाजी पार्क से सटे होने के कारण यहां अक्सर जंगली जानवरों