• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

गंगा दूतों ने चलाया स्वछता अभियान

हरिद्वार। गंगे परियोजना में युवाओं की सहभागिता के अंतर्गत नेहरु युवा केंद्र हरिद्वार के स्पेयर हेड टीम के सदस्यों के द्वारा प्रेम नगर आश्रम के घाट पर प्लास्टिक उन्मूलन के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया घाट पर फैले कूड़े को इकट्ठा कर कूड़ादान में एकत्रित किया गया एवं वहां स्नान कर रहे लोगो को गंगा सेवा के लिए प्रेरित किया | वहीं जिला परियोजना अधिकारी श्री सत्यदेव आर्य ने बताया की नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार के द्वारा नमामि गंगे परियोजना में युवाओं की सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत स्पेयर टीम के सदस्यों का चयन किया गया था यह सभी युवा गंगा सेवा हेतु जनपद स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों में जैसे नुक्कड़ नाटक जागरूकता रैली लेखन प्रतियोगिता गंगा स्वच्छता कार्यक्रमों में अपना योगदान देंगे उन्होंने कहा की मां गंगा को स्वच्छ बनाने में हम सभी युवा मिलकर अपना सकारात्मक योगदान देंगे किसी एक क्रम में जनपद स्तर पर एवं गंगा ग्रामों में स्पेयरहेड टीम एवं गंगा दूतों के माध्यम से नमामि गंगे परियोजना की विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है इस दौरान सदक्ष पराशर, मंजू, मंदीप, पंकज कुमार एवं उनके अन्य साथी उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *