देहरादून। प्रदेश में आई आपदा के उपरान्त हुई तबाही में कई लोगों ने अपने अपनो , घर ,मकान , वाहन इत्यादि को खोया है ।ऐसे में SDRF द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन के माध्यम से लापता लोगों की तलाश की जा रही है । आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राशन का पहुंचाने के लिए रुकावट पैदा कर रहे मार्गों को SDRF द्वारा विभिन्न तरीकों से सुगम बनाया जा रहा है ।
गुरुवार चौकी कुमालड़ा से SDRF टीम को सूचित कराया गया कि चौकी क्षेत्र में मार्ग अवरुद्ध होने से आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच नही बन पा रही है । ऐसे में SDRF वाहिनी मुख्यालय अलर्ट टीम मुख्य आरक्षी अनूप रमोला के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और चौकी कुमाल्ड़ा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ग्वारीडांडा ,चिफल्डी नदी में 02 वैकल्पिक मार्ग व अस्थाई पुल बनाए गए । जिससे सम्बन्धीत क्षेत्रों में आवश्यक राशन सामग्री पहुंचाई जा सकी।