गोपेश्वर (चमोली)। चरण पादुका गोथल समिति गोपेश्वर की ओर से महिलाओं को पुराने कपड़ों से विभिन्न प्रकार की उपयोगी सामग्री बनाने का 15 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसका समापन मंगलवार को ग्वाड़ गांव में हुआ।
तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित समिति की सचिव मीना तिवाड़ी ने बताया कि उनकी ओर से दशोली क्षेत्र के ग्वाड़, दोगड़ी, गंगोल गांव, कांडई में शिविर आयोजित कर महिलाओं की आर्थिकी को मजबूत करने के लिए पुराने कपड़ों से दरी, पायदान के साथ ही श्रंृगार थाली, पुराने थैलों से कैरी बैग बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। ताकि महिलाऐं स्वरोजगार अपना कर अपनी आर्थिकी को मजबूत कर सकें। साथ ही उन्होंने बताया कि महिलाओं की ओर से बनायी गई सामग्री को बाजार तक पहुंचाने के लिए उन्होंने स्वयं ही अपनी स्कूटी के माध्यम से दुकानदारों तथा अन्य लोगों से संपर्क कर सामान को बेचने का प्रयास किया है। जो लगातार जारी रहेगा ताकि महिलाओं को उचित बाजार मिल सके। और महिलाऐं आत्म निर्भर बन सकें।