• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखंड ने चलाया स्वच्छता अभियान

कोटद्वार । ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखंड स्वयंसेवकों ने सोमवार को श्री सिद्धबली धाम के वार्षिक अनुष्ठान के उपरांत स्वच्छता अभियान के तहत सिद्धबली मंदिर सहित फलाहारी बाबा मुख्य सड़क मार्ग पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया । स्वच्छता कार्यक्रम में ग्रीन आर्मी के स्वयंसेवकों के साथ मेहरबान सिंह कंडारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कोटद्वार के एनएसएस के छात्र छात्राओं ने अपना योगदान दिया।
सोमवार को ग्रीन आर्मी के स्वच्छता कार्यक्रम में अपना बहुमूल्य सहयोग मेहरबान सिंह कंडारी विद्या मंदिर व डीएवी कोटद्वार के उद्यमिता शिक्षक जयराज सिंह राणा ने किया । स्वच्छता कार्यक्रम में ग्रीन आर्मी ने अपील की कि ऐकल उत्पाद प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करें और अपने कूड़े का निस्तारण सही से करें । इस अभियान में अध्यक्ष शिवम नेगी, ईशा, उत्कर्ष, ममता, ज्योति, पूजा, साक्षी, शालिनी, भूमिका, संदीप, सौरव, सौरव धूलिया, निशा रावत, अंशिका, आयुष गुप्ता, आशीष, प्रथम, मनदीप ,सत्येंद्र, रूपेश ,अमित ,मोनिका आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *