कोटद्वार । ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखंड के स्वयंसेवकों ने एक दिवसीय कैंप की श्रृंखला में नींबूचौड़ में नदी के किनारे रोपित पौधों के संरक्षण के लिए एक दिवसीय कार्यक्रम चलाया गया जिसमें पूर्व में रोपित पौधों की निराई गुड़ाई साथ-साथ उनके खाद व पानी को डाला गया । इस कैंप का मुख्य उद्देश्य पौधारोपण के साथ-साथ उनके संरक्षण को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने का है। व इसी के साथ सभी स्वयंसेवकों ने पौधों के संरक्षण का संकल्प भी लिया। इस कार्यक्रम में ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखंड के अध्यक्ष शिवम् नेगी, सचिव ईशा बिष्ट, मीडिया प्रभारी रितिक रावत, स्वयंसेवक देवाशीष, ज्योति ,ममता, दीपक मैंदोला, नैंसी, साक्षी, सौरव, सत्येंद्र, मंदीप, संदीप, योगेश, संजय सजवान, आयुष, अंकित, दिव्यांशी, रोहित, ऋषि आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।