कोटद्वार । पहाड़ी जिलों में गुलदार का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है । आय दिन कहीं ना कहीं से गुलदार के हमले की खबर सामने आ रही है । ताजा मामला शुक्रवार सुबह प्रातः लगभग 7 बजे का है । जब एक अध्यापक जेपी देवलियाल अपनी मोटरसाइकिल से अपने विघालय राजकीय जूनियर हाईस्कूल बांसी जा रहे थे तभी साझासैण यात्री शैड़ से लगभग 15 मीटर की दूरी पर घात लगाये बाघ ने उन पर अचानक हमला कर दिया बस गनीमत यह रही कि तभी पीछे से एक ट्रक आ गया और गुलदार वहां से भाग गया जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया । हालांकि बाघ के हमले से मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलट गई । जिसमें अध्यापक को चोटें आई हैं । स्थानीय लोगों की सहायता से आध्यापक को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से वह उपचार के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय आ गए हैं ।