गोपेश्वर (चमोली)। जिला मुख्यालय गोपेश्वर के नालन्दा पब्लिक स्कूल निकट में शनिवार को पाठ्य सहगामी क्रिया के अन्तगत भूगोल मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें गुंजन गडिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविंद सिंह नेगी ने बताया कि विद्यालय में आयोजित भूगोल माॅडल प्रतियोागिता में कक्षा सात और आठ के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया तथा प्रतियोगिता का मूल्यांकन तीन स्तरों में किया गया जिसमें मॉडल आधारित, व्याख्या आधारित तथा भूगोल प्रश्न आधारित कुल 30 नम्बर का मूल्यांकन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर गुंजन गडिया पुत्री सुरेन्द्र गडिया कक्षा आठ, द्वितीय स्थान पर दो छात्र डिम्पी पुत्री हरीश लाल कक्षा सात और वैभव कठैत पुत्र विरेन्द्र कठैत कक्षा आठ और तृतीय स्थान पर वैष्णवी पुत्री मनमहेन्दर बिष्ट कक्षा आठ रही। इस मौके पर दमयन्ती मिंगवाल, ज्योति बिष्ट, प्रभा राणा, आशा भट्ट, सामभवी सनवाल, आशीष सिंह पंवार, कुलदीप सैलानी, सुनील कुमार आदि मौजूद थे।