पौड़ी। शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी सदर प्रेमलाल टम्टा द्वारा पुलिस लाईन का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। महोदय द्वारा सर्वप्रथम सलामी गार्द का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात पुलिस लाईन परिसर का भ्रमण कर विभिन्न शाखाओं स्टोर, आरमरी, मैगजीन, वस्त्र भण्डार, जीडी कार्यालय, गणना कार्यालय, मनोरंजन कक्ष, स्मार्ट कर्मचारी बैरक, परिवहन शाखा, भोजनालय, कैश कार्यालय ,सीपीसी कैन्टीन, चक्की, पुलिस अस्पताल, सी.सी.टी.एन.एस. के प्रशिक्षण कक्ष का निरीक्षण कर लाईन परिसर की बैरिकों की साफ-सफाई का जायजा लेकर प्रतिसार निरीक्षक को लाईन परिसर कर्मचारियों का अनुशासन, टर्नआउट उच्च कोटि का बनाएं रखने, बैरिकों व आवासीय परिसर को साफ-सुथरा रखने, सरकारी सम्पत्ति की देखभाल व रखरखाव ठीक रखने व अभिलेखों को अध्यावधिक करने, गाड़ियों की समय-समय पर चैकिंग कर मरम्मत कार्य ठीक से करने हेतु निर्देशित किया गया।