बड़कोट : राष्ट्रीय सेवा योजना की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी संगीता रावत ने बताया कि 16 अगस्त को “हरेला पर्व ” मनाया जाएगा।
प्रत्येक साल हरेला पूरी प्रतिबद्धता के साथ मनाया जाता है। उन्होंने बताया महाविद्यालय तटाऊ में पौध रोपण किया जाएगा। कहा कि छात्र-छात्ताओं को पौध रोपण में शामिल होना जरूरी है।
इस मौके पर वैचारिक गोष्ठी भी आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी प्राध्यापक अपने विचार व्यक्त करेंगे। सभी स्वयंसेवियों से अपील की जाती है कि वे बढ़-चढ़ कर इस आयोजन को सफल बनायें।
वन विभाग से समन्वय बनाकर पौधों का रोपण किया जाएगा। साथ ही पर्यावरण के प्रति एक जागरूकता अभियान संचालित किया जाएगा।
छात्राओं को यह भी आदेशित किया जाता है कि वे अपने गांव के निकटवर्ती इलाके में प्लास्टिक मुक्त अभियान को भी आगे बढ़ाएं, जिससे पर्यावरण को बचाया जा सके।