गोपेश्वर (चमोली)। जिले के दशोली विकास खंड के सैकोट प्राथमिक विद्यालय में रविवार 18 दिसम्बर को रोेटरी क्लब की ओर से एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों की ओर से मरीजों का परीक्षण किया जाएगा।
जानकारी देते हुए क्षेत्र के उमेश चंद्र थपलियाल और हरीश सेमवाल ने बताया कि 18 दिसम्बर को सैकोट के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित होने वाले इस शिविर में उत्तराखंड के कई विशेषज्ञ चिकित्सक विभिन्न प्रकार की बीमारियों की जांच करेंगे साथ ही मरीजों को निशुल्क दवा भी वितरित की जायेगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।