टिहरी : पिछले दिनों हरिद्वार जिले में विभिन्न जगहों पर कुट्टू के आटे से बने पकवानों को खाने के बाद कई लोग बीमार हो गए थे। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। टिहरी जिले के देवप्रयाग के किमोली और पारतोली गांवों में सहभोज के दौरान 150 से अधिक लोग बीमार हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार दोनों ही गांवों के लोगों का सहभोज था। खाना खाने के बाद किमोली, पारतोली गांव के कई लोग बीमार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजा गया। टीम मौके पर पहुंच गई है। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि आखिर क्या खाने से लोग की हालत बिगड़ी है।
The post उत्तराखंड: गांव में सहभोज के बाद 150 लोगों के बीमार होने से हड़कंप, पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम appeared first on पहाड़ समाचार.