गोपेश्वर (चमोली)। बिजली के दामों में प्र्रस्तावित बढ़ोत्तरी को लेकर मंगलवार को चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर तिराहे पर प्रदेश सरकार पुतला दहन कर प्रस्तावित बढ़ोत्तरी को वापस लेने की मांग की है।
कांग्रेस पार्टी के ब्लाॅक अध्यक्ष गोविंद सजवाण के नेतृत्व आयोजित विरोध प्रदर्शन कांग्रेस पार्टी के कार्यालय पर जुलूस की शक्ल में तिराहे तक पहुंचा। जहां पर उन्होंने सरकार के विरोध में नारेबाजी की। ब्लाॅक अध्यक्ष ने कहा कि एक ओर जनता मंहगाई से वैसे ही त्रस्त चल रही है उपर से सरकार अब बिजली के बिलो में भी बढ़ोत्तरी करने पर आमादा है जिससे जनता को और अधिक परेशान किये जाने की कोशिश की जा रही है। जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है। और सरकार से इस प्रस्ताव को वापस लेने की मांग करती है। यदि सरकार ऐसा नहीं करती है तो जनता को लामबंद कर प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व ब्लाॅक अध्यक्ष आनंद सिंह पंवार, उषा रावत, महेंद्र सिंह नेगी, नरेंद्र भारती, मदन लाल, पुष्कर सूरी, दीवान सिंह बिष्ट, जयवीर नेगी, राहुल कुमार, प्रमोद बिष्ट आदि मौजूद थे।