• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

अस्पताल जनता के द्वारः नंदासैण में आयोजित हुआ चिकित्सा शिविर

गोपेश्वर (चमोली)।  जिले के गैरसैंण विकासखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र नन्दासैंण में शुक्रवार को ‘‘अस्पताल जनता के द्वार’’ के तहत बहु विशेषज्ञ निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कर 1495 से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया। स्वास्थ्य शिविर में जनरल सर्जन, आर्थो सर्जन, स्त्रीरोग व बाल रोग विशेषज्ञ, ईएनटी सर्जन के साथ विभिन्न गैरसंचारी रोगों की स्क्रीनिंग की गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 1334 लोगों का पंजीकरण कर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें 195 हड्डी रोग, 91 ईएनटी, 18 आडियोमैट्रिक जांच,139 आंख, 45 बाल रोग, 125 स्त्री महिला रोग, 38 दंत रोग, 59 रक्त जांच, 158 सामान्य रोग, 135 जनरल सर्जरी, 46 दिव्यांग प्रमाण, चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा रेस्क्यू किए गए छह मानसिक रोगियों की जांच कर प्रमाण पत्र निर्गत किए गए। जिसमें से धानई गांव के एक मानसिक रोगी का घर ही जांच कर प्रमाण पत्र बनाया गया।  महिला रोग विशेषज्ञों की टीम 58 महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए रेफर किया। इन सभी महिलाओं को एक दिन उप जिला अस्पताल कर्णप्रयाग में अल्ट्रासाउंड कराया जाएगा। आयुष विंग के की ओर से 90, होमोपैथी ने 150 लोगो को दवा वितरण की गई। शिविर में 51 लोगों का कोविड टीकाकरण भी किया गया।

चिकित्सा शिविर में विभिन्न विभागों की ओर से  तीन आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आय एवं सम्पत्ति प्रमाण, 11 बीपीएल प्रमाण पत्र, 150 परिवार रजिस्ट्रर की नकल, 51 पेंशन सत्यापन (वृद्धा, विधवा, दिव्यांग) तथा विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 40 लोगों को कानूनी सलाह दी गयी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा स्थानीय उत्पाद उपलब्ध विक्रय किए गए।

जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने शिविर में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक आसानी से चिकित्सा सुविधा पहुंचाने के लिए मल्टी स्पेशिएलिटी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे है। जिसमें चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम से बाल रोग, हड्डी, नेत्र व क्षय रोग, आंख, नाक, कान तथा विभिन्न गैरसंचारी रोगों की स्क्रीनिंग कराई जा रही है। बीमारी से ग्रसित मरीजों को जिले के उच्च स्वास्थ्य केंन्द्रों में लाकर उपचार की सुविधा दी जाएगी। सभी रोगों का उपचार शिविर मे हो सके इसके लिए जनपद के बाहर से भी विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम बुलायी गई है। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य स्टालों का निरीक्षण किया और जनता की समस्याएं भी सुनी। क्षेत्र में कई लोगों की आधार कार्ड की समस्या पर उन्होंने एसडीएम को अगले सात दिन के भीतर नंदासैण में आधार कार्ड बनाने के शिविर लगाने के निर्देश दिए। क्षेत्र में जंगली जानवरों की समस्या पर जिलाधिकारी ने कहा कि वन विभाग के माध्यम से समस्या का समाधान किया जाएगा।

शिविर में कर्णप्रयाग ब्लाक प्रमुख चन्द्रेश्वरी देवी, जिप सदस्य विनोद नेगी, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष गणेश शाह, अपर जिलाधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, एसडीएम संतोष कुमार पांडेय, सीएमओ डा.राजीव शर्मा, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशषज्ञ डा.उमा रानी शर्मा, वरिष्ठ फिजीशियन डा. अमित जैन, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा.एमएस खाती, बाल रोग विशेषज्ञ डा.मानस सक्सेना, ईएनटी सर्जन डा. शिखा भट्ट, दंत चिकित्सक डा.हरीश थपलियाल, मानसिक रोग विशेषज्ञ डा.नवीन डिमरी, डा.अर्जुन सिंह रावत, होम्योपैथिक अधिकारी डा.केके उनियाल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा.वैभव नोडियाल, मानसिक रोग विशेषज डा.जोत्सना नैथवाल, स्वास्थ्य शिक्षा एवं संचार मैनेजर उदय सिंह रावत आदि मौजूद थे।

यहां भी आयोजित होंगे शिविर

आगामी 03 सितंबर को मलारी, 13 सितंबर को सलना, 22 सितंबर को निजमुला, 11 अक्टूबर को सितेल, 28 अक्टूबर को झिझोणी, 10 नवंबर को लोल्टी, 26 नंवबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उर्गम, 13 दिसंबर को रौता, 30 सितंबर को सवाड, 11 जनवरी को मटई, 25 जनवरी को कुनीपार्था, 9 फरवरी को जस्यारा, 24 फरवरी को परखाल, 10 मार्च को मेहलचैरी, 20 मार्च को लोहाजंग, 28 मार्च को स्यूणबेमरू में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *